रांची.
झारखंड राय यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट संतोषी उराँव का चयन मध्य क्षेत्र के पूर्व गणत्रंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है. गणतंत्र दिवस पर परेड में शामिल होने के लिए प्रतिवर्ष देश भर से एनएसएस स्वयंसेवकों का चयन किया जाता है. वर्ष 2024 के लिए स्वयंसेवकों का चयन किया जा रहा है. मध्य क्षेत्र के स्वयंसेवकों के चयन के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में 20 से 29 नवंबर तक चयन प्रक्रिया आयोजित होगी. झारखण्ड से इसके लिए 16 महिला स्वयंसेवकों का चयन किया गया है. इनमें झारखंड राय यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट संतोषी उराँव भी शामिल है. मूलतः लोहरदगा की रहने वाली संतोषी अभी बीसीए थर्ड सेमेस्टर की छात्रा है. संतोषी ने अपने चयन पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ” सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी और परेड दो महत्वपूर्ण कार्य थे जनके आधार पर स्वयंसेवकों का चयन किया जाना था. इनमें बेहतर करने के लिए मैंने काफी मेहनत किया और इसका परिणाम है कि मेरा चयन हुआ है.
संतोषी उराँव के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विश्विद्यालय के कुल सचिव प्रो पीयूष रंजन ने कहा कि “पूर्व में भी विश्वविद्यालय से पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर और गणतंत्र दिवस समारोह के लिए स्वयंसेवक चयनित होते रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय में एनएसएस की दो इकाई गठित है और दिशा निर्देश के अनुसार कार्यक्रम चलाये जा रहे है.“
अपने बारे में बताते हुए संतोषी ने कहा कि “मेरे पिताजी व्यवसायी है और मां सामजसेवी हैं. मैंने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने का सपना देखा था और इसके लिए मैं रांची आकर पढ़ना चाहती थी. रांची आकर मैंने एक अच्छे कॉलेज की तलाश शुरू की और मुझे झारखण्ड राय यूनिवर्सिटी में चल रहे कंप्यूटर कोर्स के बारे में पता चला. मैंने इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे अपने एक कजन से जानकारी लिया और फिर यही एडमिशन लेने का मन बनाया. अभी मैं थर्ड सेमेस्टर में हूँ और मुझे पढ़ाई के साथ डांस और ट्रेवल करना पसंद है. मेरी रूचि स्पोर्ट्स में भी है. मैंने यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स क्लब और एनुअल स्पोर्ट्स मीट में भी हिस्सा लिया है. संतोषी बीसीए करने के बाद झारखंड लोक सेवा आयोग की तैयारी करना चाहती हूँ.
झारखंड राय विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो ओपी सत्यम ने जानकारी देते हुए बताया कि “मध्य क्षेत्र पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में शामिल होने सम्बन्धी आवश्यक निर्देश चयनित स्वयंसेविका ने पूरा कर लिया है. इसकी सूचना राज्य एनएसएस पदाधिकारी के कार्यालय को भेज दी गयी है। मध्य क्षेत्र के स्वयंसेवकों के दल का नेतृत्व प्रो. एलिजाबेथ टुडू करेंगी.