रांची/जमशेदपुर.
झारखंड राय यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट श्रेया श्रीवास्तव को टैरो कार्ड रीडिंग के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया है. श्रेया को फीमेल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर का अवार्ड अगस्त 2023 में प्रदान किया गया है. ब्रिलियंट ब्रांड संस्था ने उन्हें दिल्ली में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया. यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में उद्यमित से जुड़े कार्य करने वाली महिलाओं को दिया जाता है. श्रेया को इस वर्ष मिला यह दूसरा पुरस्कार है. इससे पहले इसी वर्ष मुंबई में उन्हें ब्रांड इन पावर संस्था के द्वारा भी सम्मानित किया गया है.
श्रेया मूलतः जमशेदपुर की रहने वाली हैं. जमशेदपुर से 12वीं पूरी करने के बाद वह रांची में रहकर झारखंड राय यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही है. बीबीए फिफ्थ सेमेस्टर की स्टूडेंट श्रेया आगे जाकर टैरो कार्ड रीडिंग को ही अपना करियर बनाना चाहती हैं.
अपनी सफलता पर श्रेया का कहना है ” मैंने बैंगलोर से यह कोर्स किया था और उसके बाद इस क्षेत्र में ही अपना करियर बनाना चाहती हूं. अभी मैं ऑनलाइन टैरो कार्ड रीडिंग करने का काम करती हूं. मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए मुझे अपने एक फ्रेंड से झारखंड राय यूनिवर्सिटी के बारे में पता चला और मैंने यहां से बीबीए करने का फैसला लिया. बीबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद मैं एमबीए करना चाहती हूं और उसके बाद मैं टैरो कार्ड रीडिंग में ही कैरियर बनाना चाहती हूं.
टैरो कार्ड रीडिंग एक माध्यम है जिसमें टैरो कार्ड की सहायता से कोई भी व्यक्ति अपने भूत भविष्य एवं वर्तमान के विषय में जान सकता है. यह ज्योतिष का ही एक प्रकार माना जाता है. इस प्रक्रिया में प्रश्न उत्तर के रूप में जीवन से जुडीं गतिविधियों को जाना जाता है.
टैरो कार्ड रीडिंग में कुल 78 टैरो कार्ड का प्रयोग किया जाता है. यह सभी अपने अपने भागों में विभाजित होते है. इसमें मेजर अर्कना में 22 और माइनर अर्कना में 56 कार्ड होतें है. यह कार्ड व्यक्तिगत रूप से जीवन की समस्याओं को दूर करने में सहायक होतें है. टैरो कार्ड रीडिंग के मदद से आप अपने जीवन में हो रही घटनाओं के विषय में जान सकतें है. इससे न केवल भविष्य एवं वर्तमान बल्कि भुत के विषय में भी जान सकतें है. इस प्रक्रिया में एक कार्ड चुनकर अपना प्रश्न पूछा जाता है. जिसके बाद कार्ड द्वारा चिंहित परिस्थिति आपके जीवन के विषय में बताती है.