- प्राचार्य ने दी सभी को बधाई
जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में जन्माष्टमी समारोह का भव्य आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के प्राइमरी और प्री प्राइमरी विभाग के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. प्री प्राइमरी के बच्चों ने इस अवसर पर राधा कृष्ण की रासलीला की झाकी प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्राइमरी विभाग के बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण के सौंदर्य का वर्णन करते हुए एक नृत्य प्रस्तुति हुई जिसकी सभी ने प्रशंसा की.
प्राचार्य अवधेश सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण हम सभी के प्रेरणाश्रोत है जिन्होंने धर्म की पराकाष्ठा को भगवद गीता के माध्यम से इस संसार को एक अमूल्य भेंट के रूप में दिया. उन्होंने श्रीकृष्ण द्वारा दी गई शिक्षा एवं ज्ञान का अपने जीवन के अनुसरण करने की सलाह देते हुए सभी विद्यार्थियों, शिक्षक शिक्षिकाओं, अभिभावकों, समाज के सभी वर्ग तथा मीडिया बंधुओं को जन्माष्टमी की शुभकामना दी तथा सभी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की.