जमशेदपुर.
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज समेत पूरा कोल्हान विवि में कार्य प्रभावित होने की आशंका दिखने लगी है. कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा ने को-ऑपरेटिव कॉलेज प्राचार्य डॉ अमर सिंह व कोल्हान विवि के खिलाफ कोल्हान बंद करने आ ऐलान कर दिये हैं. दरअसल को-ऑपरेटिव कॉलेज में पूर्व के दिनों में घटित घटना को लेकर कॉलेज प्राचार्य डॉ अमर सिंह द्वारा कुछ छात्र नेताओं के खिलाफ जिला प्रशासन से किया गया था. शिकायत के आलोक में आज उक्त सभी छात्र नेताओं को एसडीओ ऑफिस में हाजिर होना पड़ा जहां एसडीओ ने छात्र नेताओं को कॉलेज में परीक्षा के दौरान हंगामा करने व मजमा लगाने को लेकर फटकार लगायी और आगे ऐसा नहीं करने की चेतावनी भी. एसडीओ ने कहा जो भी बातें रखनी हो संवैधानिक दायरे में रह कर करना चाहिए. छात्र नेताओं ने एसडीओ के बातों को स्वीकार करते हुए आगे से ऐसा नहीं करने की बात कही.
अब होगा आंदोलन, छात्र नेताओं ने दी कोल्हान बंद की चेतावनी
प्राचार्य के इस शिकायत से नाराज सारे छात्र प्रतिनिधियों ने कहा कि प्राचार्य द्वारा यह कृत्य दर्शाता है कि वे बहुत घबराए हुए हैं और अपने काले कारनामे को भ्रष्टाचार को छुपाने की कोशिश में लगे हुए है और बेबुनियाद आरोप लगाकर छात्र प्रतिनिधियों को फसाने की साजिश रच रहे है. वहीं अब सारे संगठन के छात्र नेताओं ने जल्द ही संवैधानिक दायरे में रह कर इस अहंकारी भ्रष्टाचारी प्राचार्य और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ पूरा कोल्हान बंद का ऐलान करने की बात कहे हैं. छात्र प्रतिनिधियों में मुख्य रूप से संरक्षक सोनू ठाकुर, इंद्र हेंब्रम,अजय होनहागा, वीरेंद्र कुमार, सूरज ओझा, दीपक पांडेय, राहुल कुमार, अभिषेक झा, कुंदन यादव, पप्पू यादव, बिपिन शुक्ला, कृष्णा कामत, राकेश दास मौजूद थे.