- एक अक्टूबर 2022 से कोलकाता के जयदेव राउत रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल से विभिन्न शहरों की यात्रा पर हैं
जमशेदपुर.
जमशेदपुर शहर रक्तदान के मामले में पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ स्थान रखता है, तो यहां रक्तवीरों का सम्मान भी उसी गर्मजोशी से किया जाता है. अगर कोई व्यक्ति पूरे देश में घूम घूम कर रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है, तो जरा सोचिए जमशेदपुर के लोग उसके आगमन पर किस तरह का स्वागत करेंगे. गुरुवार को कुछ ऐसा ही शानदार व जोरदार स्वागत एक ऐसे ही व्यक्ति का शहरवासियों ने किया जो पिछले एक साल से साइकिल यात्रा के माध्यम से देश के कोने कोने में लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने में लगे हैं. कोलकाता के रहने वाले जयदेव राउत गुरुवार को जमशेदपुर पहुंचे. इसकी सूचना जैसे ही मिली रक्तदान से जुड़ी विभिन्न संस्थान के लोग जयदेव के स्वागत में पहुंच गए. जमशेदपुर ब्लड बैंक में जयदेव का गर्मगोशी से स्वागत किया गया. प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के अरिजीत सरकार व उनकी पूरी टीम की स्वागत से जयदेव राउत भावविभोर हो उठे.
गालूडीह में किया गया स्वागत
जमशेदपुर ब्लड सेंटर गालुडीह पहुंचते ही वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के प्रदीप घोषाल, जी नरेश कुमार, सुब्रतो दास और आशीष राय ने अभिवादन करते हुए जमशेदपुर के धरती में स्वागत किया. जमशेदपुर ब्लड सेंटर पहुंचते ही रक्तबीर योद्धा जयदेव राउत का जमशेदपुर ब्लड सेंटर, वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने भव्य स्वागत किया. जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सचिव नलिनी राममूर्ति ने ऐसे वीर रक्तबीर योद्धा का गर्म जोशी से स्वागत किया.
एक अक्टूबर 2022 से शुरू की यात्रा
रक्तदान जागरूकता के तहत ” रक्तदान जीवनदान ” जन जन तक रक्तदान के प्रचार प्रसार एवं उनके महत्व को बताने कोलकाता के जयदेव राउत एक अक्टूबर 2022 को कोलकाता से साइकिल के जरिए रक्तदान का प्रचार प्रसार करते हुए पूरे पश्चिम बंगाल होते, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, तामिलनाडु, पंजाब, गुजरात, उड़ीसा और आज घाटशिला गालुडीह होते हुए साइकिल से जमशेदपुर पहुंचे.
ये रहे स्वागत में शामिल :
जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत पाॅल, डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर विनीता कामत, डॉक्टर रिता सिंह, वीबीडीए के सचिव कमल कुमार घोष, वरीय सदस्य प्रदीप घोषाल, अरिजीत सरकार, प्रभुनाथ सिंह के साथ साथ अन्य उपस्थित रहे.