जमशेदपुर.
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में शहीद दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के विवेकानंद सभागार में महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारीयों ने शहीद को नमन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमर सिंह मौजूद थे.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में शिक्षकों को चाहिए कि आजादी के समय में शहीद हुए लोगों की जानकारी आज के युवा वर्ग को अवश्य मिले. उसके बाद ही युवाओं को पता चलेगा कि आजादी किस कीमत पर मिली थी. इसको लेकर बराबर सेमिनार से लेकर डिबेट होना चाहिए. शहीदों के बलिदान के बिना देश का आजादी संभव नही था. इसको लेकर हमारे देश के हजारों लोगो ने अपना बलिदान दिए. जिसको देश नमन करता है.
इस अवसर पर शहीदों के आत्मा की शांति को लेकर दो मिनट का मौन रखा गया. कार्यक्रम को अन्य कई शिक्षकों ने संबोधित किया. कार्यक्रम के अवसर पर मंच पर प्राचार्य डा अमर सिंह, आइक्यूएसी कोर्डिनेटर डा नीता सिन्हा, डा संजय यादव, डॉ एस एन ठाकुर, डॉ मंगला श्रीवास्तव, सीनेट सदस्य डॉ ब्रजेश कुमार उपस्थित थे.
कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ अंतरा कुमारी ने किया. इस अवसर पर डॉ डा अमर कुमार, डॉ दुर्गा तामसोय, डॉ कृष्णा प्रसाद, डॉ स्वाती सोरेन, डॉ शालिनी शर्मा, बीएड हेड डॉ राजू ओझा, डॉ अमित कुमार जेना, डॉ इरशाद खान, डॉ महेद्र कुमार, डॉ अनुपम कुमारी, डॉ अनिता सिंह, के अलावा काफी संख्या में शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मचारी समेंत छात्र छात्राए उपस्थित थे.