- शिक्षा और शिक्षक का महत्व, उनके मौलिक कर्त्तव्य, समपर्ण, अनुशासन पर प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने रखी अपनी बात
जमशेदपुर.
को-ऑपरेटिव कॉलेज के बीएड विभाग में सत्र 2024-2026 के नव -नामांकित छात्र/छात्राओं का परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ अमर सिंह, डॉ एसएन ठाकुर, समन्वयक डॉ प्रभात कुमार सिंह, नोडल अधिकारी बीएड डॉ अशोक कुमार रवानी विशेष रुप से उपस्थित थे.
प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने नवनामांकित छात्र छात्राओं को शिक्षा और शिक्षक का महत्व, उनके मौलिक कर्त्तव्य, समपर्ण, अनुशासन आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. स्वागत भाषण बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजू ओझा ने दिया. इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने शिक्षक, शिक्षा, सिलेबस, अनुशासन के सबंध में छात्रों को विस्तृत रुप से जानकारी दी.
डॉ एसएन ठाकुर ने बी एड के बाद रोजगार पर छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन दिया. विभाग के सभी बीएड शिक्षकों ने छात्रों को अपना परिचय के साथ आर्शीवचन दिया. डॉ ईरशाद खान ने बीएड के सिलेबस, रुटीन और पाठयचर्या की जानकारी छात्रों को दी.
परिचय सत्र को सफल बनाने में छात्र/छात्राओं श्वेता, संजय महतो, रमेश, सौरभ, नीतेश, रीका, ने अपना विशेष योगदान दिया. धन्यवाद ज्ञापन बीएड शिक्षक कार्तिक चन्द्र साव ने किया.