- रांची स्थित मंत्री के सरकारी आवास पर झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल मिला
- डिग्री कॉलेजों में इंटर के दाखिला बंद होने से राज्य के विभिन्न विवि में कार्यरत पांच हजार शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी के समक्ष बेरोजगारी का डर
जमशेदपुर.
झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता से रांची आवास पर मुलाकात किया. प्रतिनिधि मंडल में शामिल शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने मंत्री के समक्ष अपनी समस्या के समाधान के लिए ध्यान आकृष्ट कराया है और एक मांग पत्र सौंपा. मंत्री ने सभी शिक्षक और कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द झारखंड सरकार समायोजन के लिए ठोस पहल करेगी और अगली कैबिनेट मीटिंग में इसे पारित कराया जायेगा.
समस्या के समाधान तक चलेगा प्रदर्शन
इधर प्रतिनिधि मंडल ने यह भी साफ कर दिया है कि जब तक उनके समस्या का समाधान नहीं निकलता है, तब तक इंटर प्रभाग के शिक्षक और कर्मचारी लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत काला बिल्ला लगाकर करते अपने-अपने महाविद्यालय में सेवा कार्य को जारी रखेंगे. मंत्री से मिलने में मोर्चा की अध्यक्ष शालिनी नाग, महामंत्री रामानुज पांडे, जावेद अख्तर अंसारी, अंजनी कुमार झा, नवनीत कुमार सिंह, राजीव कुमार दुबे, कमलेश कुमार, प्रभात रंजन तिवारी, संजलि कौसर, जितेन महतो, चंदन जायसवाल, अनिमेष बक्शी, नीतीश कुमार, शैशव सरकार, नीरज कुमार सहित रांची के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की बहुत बड़ी संख्या उपस्थित थी.
काला बिल्ला लगाकर कॉलेजों में काम कर रहे शिक्षक, कर्मचारी
इधर राज्यभर के सभी 62 अंगीभूत डिग्री कॉलेजों में इंटर प्रभाग के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर काम को जारी रखे हैं. जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में अध्यक्ष राजीव दुबे के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए मांग को पूरा कराने तक काला बिल्ला लगाने की बात कही गयी.