जमशेदपुर.
11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का उद्घाटन होना था. इस उद्घाटन कार्यक्रम में झारखंड राज्य के राज्यपाल और मुख्यमंत्री शिरकत करने वाले थे. लेकिन विश्वविद्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. इसकी सूचना विश्वविद्यालय ने अपने मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किया हैं. उद्घाटन की अगली तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उद्घाटन की अगली तिथि निर्धारित होने के बाद सूचना दी जाएगी.