- एलबीएसएम कॉलेज के वर्चुअल क्लास रूम में राष्ट्रीय युवा दिवस का हुआ आयोजन
जमशेदपुर.
एलबीएसएम कॉलेज के वर्चुअल क्लास रूम में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एनएसएस इकाई की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने दीप प्रज्वलित व स्वामी विवेकानंद के फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
प्राचार्य ने कार्यक्रम में अतिथि जिला पार्षद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा, सदस्य पूर्णिमा मल्लिक का स्वागत पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर किया. प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि आज का दिन इसलिए विशिष्ट है क्योंकि आज से एक सौ तीस साल पहले ही विवेकानंद ने भारत की नीव डाली थी. उन्होंने एक समर्थ भारत का सपना देखा. उनका मानना था कि कोई भी देश युवाओं के सामर्थ्य पर ही सशक्त हो सकता है. विवेकानंद ने सांस्कृतिक जागरण किया.
आगे उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत की सांस्कृतिक राष्ट्रीयता का परिचय विश्व को करवाया. आज के समय में स्वामी जी के मानवतावाद के रास्ते पर चलकर ही भारत विश्व का कल्याण कर सकता है. आगे प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हम नहीं आप के सिद्धान्त पर काम करती है. राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई 3 के प्रोग्राम ऑफिसर, प्रोफ़ेसर अरविंद प्रसाद पंडित ने बताया की पूरे देश में 38लाख से अधिक कार्यकर्ता है 2023 में जबकि झारखंड से 32हजार वालंटियर्स हैं.
राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाई द्वारा संयुक्त रूप से लगभग 80 विधार्थियों के बीच भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता आयोजित करवाया गया.
भाषण में प्रथम करण सोरेन, द्वितीय मोनिका सिंह एवं तृतीय किशन विश्वकर्मा जबकि पोस्टर निर्माण में प्रथम सुंदर मोहन मुर्मू , द्वितीय हेमन्त कुमार महतो एवं तृतीय खेलाराम सोरेन रहे.
जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा ने 10 सोलर लाइट एवं जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक ने फेबर ब्लॉक देने और जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने पानी निष्कासन के लिए पाइप लाइन देने का आश्वासन दिया है.
कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो बिनोद कुमार और धन्यवाद ज्ञापन डॉ संचिता भुई सेन ने किया.
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ डीकेbमित्रा, प्रो पुरषोत्तम प्रसाद, प्रो विनोद कुमार, डॉ विनय कुमार गुप्ता, डॉ संचिता भुई सेन, प्रो विजय प्रकाश,प्रो. अरविंद पण्डित, प्रो . संतोष राम,डॉ. जया कक्षप, प्रो. सुषमिता धारा, प्रो मोहन, डॉ शबनम परवीन, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. प्रशान्त, डॉ . सन्तोष, प्रो. सलोनी रंजने, प्रो. प्रमीला किस्कू, डॉ. रानी, प्रो. रामनाथ सोरेन तथा छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी श्री विनय कुमार उपस्थित थे.