जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में नए सत्र 2024-25 शुभारंभ पूजा एवं हवन कार्यक्रम के साथ हुआ. इस आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र, छात्राएं और अभिभावक शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्रगत मंत्रोच्चारण एवं पूजा से हुई. हवन के साथ संपूर्ण आयोजन का समापन हुआ. उपस्थित सभी लोगों ने हवन में हिस्सा लिया और बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीता-पाठ एवं भक्ति-गीत एवं नृत्य का भरपूर आनंद लिया.
विवेक विद्यालय अपनी संस्कृति एवं सकारात्मक विचारधारा के प्रति अनवरत क्रियाशील है. पूजा समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सत्रारंभ से पूर्व विद्यालय में पठन-पाठन का सुचारू रूप से संचालन, सकारात्मक ऊर्जा का संचार और बच्चों में अपनी संस्कृति के प्रति आस्था एवं सम्मान का भाव उत्पन्न करना था.
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने इस उत्कृष्ट आयोजन की काफी प्रशंसा की. विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अभिभावकों, बच्चों और विद्यालय के कर्मचारियों का आभार प्रकट किया. बच्चों को शिक्षा के साथ साथ आत्म-अनुशासन एवं चारित्रिक विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।विद्यालय में नए सत्र की शुरुआत 1 अप्रैल,2024 से होगी.