जमशेदपुर.
अधिकतर स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी हो चुकी है. छुट्टी में बच्चों के लिए स्कूलों में समर कैंप लगाया जा रहा है. बच्चे अपनी क्रिएटिविटी को बाहर ला सके और समय का सदुपयोग कर सके इस उद्देश्य से स्कूलों में ऐसे आयोजन किये जा रहे है. इन कैंपों में बच्चे न केवल अपने हुनर को निखार रहे हैं बल्कि वे कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी के तहत आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मकालीन शिविर का भव्य आयोजन का आगाज रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ . माैके पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के चेयरमैन सुखदेव महतो, विशिष्ट अतिथि के रूप में अनीता महतो और अकादमिक निदेशक दिलीप कुमार महतो, प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया . कैंप में सबसे पहले बच्चों ने योगा शिक्षक के समक्ष विभिन्न योगासन किया उसके बाद छात्रों को अलग-अलग समूह में बांटा गया. कक्षा एक से चौथी के बच्चों के लिए चित्रांकन व कार्ड मेकिंग, कक्षा पांच से आठवीं के छात्रों के लिए गंगा मिट्टी के डिजाइन व ग्लास में चित्रकारी करना रहा. आज समर कालीन शिविर का प्रथम दिन था जो मस्ती भरा रहा.
विद्यालय के चेयरमैन सुखदेव महतो ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस शिविर में जो लक्ष्य रखा गया है उससे आप लाभान्वित हो, सभी तरह के ज्ञान को अर्जन कीजिए जो आपको इस शिविर में सिखाया जाएगा. साथ ही अभिभावकों को भी संदेश देते हुए कहा कि इस तरह के शिविरों में बच्चों को अवश्य भेजना चाहिए ताकि किताबी ज्ञान के साथ-साथ अतिरिक्त ज्ञान और व्यवहार कुशलता और अन्य कौशलों का ज्ञान बच्चे प्राप्त कर सके.
दर्जनों एक्टिविटी, मस्ती के लिए डांस और बहुत कुछ
प्रधानाचार्य ने कहा कि यह शिविर छह दिनों का है आज प्रथम दिन था आने वाले दिनों में कई तरह की आकर्षक कार्यक्रम बच्चों के लिए रखी गयी है. जिसमें प्रकृति से जुड़ाव, प्राकृतिक क्रिया कलाप, कोयल विधि के द्वारा पेंसिल स्टंट बनाना, कैंपिंग आर्ट, लीव बुकमार्क पर पेंटिंग, टेराकोटाज्वेलरी, ग्लास पेंटिंग वॉल हैंगिंग, टी शर्ट एंड कैंडलमेकिंग और उनके कई तरह के उपयोग म्यूजिक एंड मूवमेंट जर्नी टू साइंस वर्ल्ड क्रिएटिंग यंग साइंटिस्ट स्टोरी अराउंड द वर्ल्ड रेटिंग कैंप क्राफ्ट लर्निंग टूरिड्यूस रीयूज एंड रीसाइकिलस्टोन आर्ट एंडक्राप्ट पेपर क्राफ्ट एंड आइसक्रीम स्टिक स्टोरी टेलिंग यूजिंग फिजिकल फिटनेस जुंबा , योगा एंड लॉजिकल स्किल डेवलपमेंट अन्य कई कौशल विकास सिखाया जाएगा. इस समर कैंप में 125 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है.