जमशेदपुर.
जमशेदपुर के साकची स्थित दि ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में दो शिक्षिकाओं के बीच हुई मारपीट मामले में कोल्ल्हान विश्वविद्यालय ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. विवि रजिस्ट्रार डॉ जयंत शेखर ने कॉलेज की प्राचार्या डॉ वीणा प्रियदर्शनी से मारपीट मामले में पूरी रिपोर्ट और दोनों शिक्षिकाओं की जानकारी मांगी है. वहीं कॉलेज प्रबंधन की ओर से दोनों शिक्षिकाओं को शोकॉज जारी करते हुए जवाब मांगा गया है. शिक्षिकाओं को मंगलवार तक का समय दिया गया है. कॉलेज प्राचार्य डॉ वीणा प्रियदर्शनी ने कैंपस बूम से बताया कि मंगलवार तक शिक्षिकाओं के जवाब मिलने के बाद रिपोर्ट और प्राप्त जवाब विवि को एक साथ भेजा जाएगा. वहीं मारपीट की घटना में घायल शिक्षिका सह पॉलीटिकल विभाग की एचओडी डॉ रश्मि ने इस मामले की शिकायत साकची थाना के साथ विवि रजिस्ट्रार से भी की है.
स्थायी शिक्षिका डॉ रश्मि और संविदा पर कार्यरत शिक्षिका पूजा सिन्हा के बीच हुई थी मारपीट
मालूम हो कि शुक्रवार को कॉलेज में पॉलीटिकल साइंस विभाग के एक ही कमरे में क्लास कराने को लेकर विभाग की एचओडी डॉ रश्मि और संविदा पर कार्यरत शिक्षिका पूजा सिन्हा के बीच कहासुनी हुई और बात मारपीट तक पहुंच गयी थी. छात्राओं के सामने ही दोनों शिक्षिका पटका-पटकी, बाल खिचं कर एक दूसरे को मारपीट की और यहां तक दांत काट कर जानलेवा हमला किया. मारपीट में घायल डॉ रश्मि को ज्यादा चोंटे आयी थी. उनका इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया.