जमशेदपुर.
सीबीएसई के कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया. आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा. इस बार 35 बच्चे बोर्ड की परीक्षा दिये थे. सभी के सभी बच्चे परीक्षा में बेहतर अंक के साथ पास हुए है. रिशव राज ने 97 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर रहे जबकि 94 प्रतिशत अंक के साथ तन्वी रॉय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है, वहीं 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जागृत राज तीसरे स्थान पर है. मोहित कुमार नायक 91.8 प्रतिशत और अजय कुमार 90 प्रतिशत अंक लाकर चौथे और पांचवे स्थान पर जगह बनायी है. बच्चों के इस परिणाम से स्कूल प्रबंधन में काफी खुशी है. छात्र छात्राओं की इस सफलता पर विद्यालय के चेयरमैन सुखदेव महतो ने अकादमिक निर्देशक, प्राचार्य, सभी शिक्षक-शिक्षिकाए, शिक्षकेतर कर्मचारियों व अभिभावकों को बधाई दी और छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की.
प्राचार्य ने दी बधाई और भविष्य में और बेहतर करने की शुभकामनाएं
स्कूल के प्राचार्य ने इस परिणाम से संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा है कि इसमें सभी शिक्षक-शिक्षिकाए, शिक्षकेतर कर्मचारियों व अभिभावकों की मेहनत है. बच्चों ने काफी मेहतन की उन्हें बहुत बहुत बधाई. अब चुनौती और बढ़ गयी है. 12 बोर्ड में भी बेहतर करने शुभकामनाएं है.
ये हैं स्कूल के टॉपर