जमशेदपुर.
विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून को है. इसको लेकर पर्यावरण सप्ताह की शुरूआत एक जून से हो चुकी है. इसी के तहत शहर की विभिन्न संस्थाओं की ओर से जागरूकता व स्वछता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इसी में शामिल है इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी. इस संस्था ने पर्यावरण सप्ताह की शुरूआत पोस्टर अभियान से किया, वही दूसरी ओर शुक्रवार को संस्था के सदस्य और युवाओं की टीम ने खरकई नदी में स्वछता अभियान चलाया और नदी से पांच बोरा प्लास्टिक निकाल कर लोगों को नदी को साफ सुथरा रखने का संदेश दिया.
संस्था विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नदी साफ सफाई करना, नदी को बचना, वायु प्रदूषण को कम करना, जल संरक्षण करना, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना, पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ पौधों को लगाना अन्य को लेकर आदित्यपुर और जमशेदपुर के युवा सदस्यों के साथ मिलकर पांच जून तक climate justice campaign Indo-global social services society (IGSSS) के सहयोग से चलाया जा रहा है.
एक जून को पोस्टर campaign के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. दो जून को खरकई नदी किनारे (बेलडीह बस्ती) के घाट को साफ सफाई किया गया. तीन जून को को बस्तियों में पौधारोपण कार्यक्रम किया जाएगा. चार जून को बस्तियों में प्रभात फेरी और साइकिल यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा. पांच जून को को प्लास्टिक उपयोग नहीं करना है इसके लिए बस्तियों के लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम जागरुकता किया जाएगा.