- सुंदरनगर स्थित विकास भारती में इंडो ग्लाेबल सोशल सर्विस सोसाइटी की ओर से तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
- शहर के विभिन्न बस्तियों में रहने वाले युवा हो रहे शामिल
- बाल अधिकार, कानून, न्याय व यूथ लीडरशिप स्किल को जाना
- मीडिया, सोशल मीडिया की बारीकियों से युवा हुए रू ब रू
जमशेदपुर.
अधिकार की बात करना, उसके लिए लड़ना, आवाज उठाना बिल्कुल ही सही है. ऐसा प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए. लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपने अधिकार की बात करना बिल्कुल कानून है और उचित है. लेकिन लोकतांत्रित व्यवस्था में देश, राज्य, समाज के प्रति नागरिकों के कुछ कर्त्तव्य भी हैं. नागरिकों के अपने अधिकार के साथ कर्त्तव्य, जिम्मेदारियों के प्रति भी वचनबद्ध होना चाहिए. ऐसी ही कुछ जानकारी जमशेदपुर के सुंदरनगर स्थित विकास भारती सभागार में चल रहे तीन दिवसीय (23-25 जून) कार्यशाला के दौरान दी जा रही है. इंडो ग्लोबल सोशल सर्विसस सोसाइटी की ओर से अर्बन यूथ लीडरशिप प्रोग्राम (यूवाईएलपी) के तहत दी जा रही है. कार्यशाला में शहर के अलग अलग बस्तियों में रहने वाले लड़के-लड़कियां शामिल हो रहे हैं. बच्चों को बाल अधिकार, व बच्चों से जुड़े जुबिनाइल जस्टिस बोर्ड, बाल कल्याण समिति के कार्य की जानकारी दी गयी, साथ ही यह बताया गया कि कैसे बच्चों के मामले तक इन संस्थाओं तक पहुंचाया जाता है. साथ पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी गयी संस्था ने सिटी को-ऑर्डिनेटर महावीर महतो ने इन विषयों पर युवाओं को बारीकी से जानकारी दी. यूथ लीडर राधा लियांगी, श्यामली डे, प्रतिमा ने भी अपनी भूमिका प्रस्तुत की. पहले दिन के कार्यक्रम में बच्चों को कई तरह के खेल खिलवाए गये. खेल के माध्यम से भी कानून की जानकारी दी गयी.
दूसरे दिन मीडिया, सोशल मीडिया से रू ब रू हुए बच्चे :
दूसरे दिन यानी शनिवार को कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के तौर पर पत्रकार विकास श्रीवास्तव मौजूद थे. उन्होंने युवाओं को मीडिया व सोशल मीडिया क्या है और किस तरह इसका उपयोग करना चाहिए. इस विषय में गहराई से जानकारी दी. देश में अखबार, रेडिया, टीवी के इतिहास की जानकारी देते हुए कैसे यह तीनों माध्यम से समाचार क्रांति कर युग खड़ा किया इस संदर्भ में जानकारी दी. साथ ही वर्तमान माध्यम इंटरनेट, स्मार्ट फोन, सोशल मीडिया की वास्तविकता के बारे में बताया. पत्रकार विकास ने बताया कि सोशल मीडिया मनोरंजन के लिए बना था, लेकिन आज यह समाचार का सबसे बड़ा माध्यम के रूप में सामने आया है. फेसबुक, यू ट्यूब में इंटरटेनमेंट से ज्यादा अब न्यूज से संबंधित चीजे प्रस्तुत, पोस्ट होते हैं. युवाओं को सोशल मीडिया के उपयोग कर कैसे जानकारी लेन देन कर सकते हैं और कैसे जनसमस्याओं को व्यक्तिगत तौर पर शासन प्रशासन तक अपनी बातों को पहुंचाया जा सकता है. साथ ही सोशल मीडिया में क्या नहीं पोस्ट करना है इसकी जानकारी भी दी.
आज होगा समापन :
कार्यक्रम का समापन रविवार को होगा. विभिन्न बस्तियों से आये युवाओं से आखिरी दिन कार्य मास्टर प्लान, सिटी प्लान, बस्ती का लोकल एरिया प्लान लिया जायेगा. यूथ लीडर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. साथ ही प्लान कैसे इंप्लीमेंट होगा, इस पर भी विचार विमर्श करेंगे.