- बारीडीह स्थित विजया गार्डेन के क्लब हाउस में 6 अप्रैल को Jamshedpur Karaoke Club करेगा संगीत संध्या का आयोजन
जमशेदपुर.
संगीत की अथाह सागर से फिर एक बार और परिचय कराने निकल पडा है संगीत को समर्पित संस्था Jamshedpur Karaoke Club. क्लब अपनी 18वीं संगीत समागम के माध्यम से अपने शाश्वत विक्रम संवत् नववर्ष के संदर्भ में 6 अप्रैल, दिन शनिवार संध्या 6.बजे बारीडीह स्थित विजया गार्डन के क्लब हाऊस में अपने चिर परिचित संगीतमय अंदाज में अपनी सांस्कृतिक धरोहर का ज्वलंत उदाहरण पेश करने सभी संगीत प्रेमियों के बीच फिर से उपस्थिति दर्ज कराने और गीत संगीत को नई ऊंचाई प्रदान करने आ रहा है. इसकी जानकारी डॉ प्रीति किरण ने दी.
इस जमशेदपुर कराओके क्लब ने इससे पहले भी धनतेरस की संध्या जब सभी अपने अपने घरों में दिवाली की तैयारी में व्यस्त थे, वहीं क्लब के सदस्य आश्रय वृद्धाश्रम में बुजुर्गो के लिए संगीत संध्या का आयोजन कर रहे थे.
इस क्लब में नौं वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक के गायक शामिल हैं जो अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. इस क्लब के चेयरमैन जेएलपी राजू है जो बहुमुखी प्रतिभा के धनी है, वे अच्छे गायक के साथ लेखक भी है, जिनकी लिखी कविता संग्रह बहुत प्रसिद्ध है.