- द्वितीय विश्व युद्ध के लिए टाटा स्टील द्वारा निर्मित टाटानगर आर्म व्हीकल भी प्रदर्शनी में की गई शामिल
जमशेदपुर.
जमशेदपुर गोपाल मैदान से सुबह 8.30 बजे 160 कार-बाइक की रैली जब सड़कों पर निकली तो लोग उसे देखने और मोबाइल फोन के कैमरे में कैद करने से पीछे नहीं हटे. यह कोई आज की शो रूम से निकली गाड़ियां नहीं थी, बल्कि 50 से सौ साल पुरानी कार व बाइक थी. टाटा स्टील की ओर से संस्थापक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विंटेज कार बाइक प्रदर्शनी रैली का समापन रविवार को शानदार रैली व सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ.
रैली शुभारंभ टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने गोपाल मैदान से झंडा दिखाकर किया. इस विंटेज कार और बाइक रैली में 1920 से लेकर 1980 तक के विंटेज कार शामिल थी. कार में ऑस्टिन मर्सिडीज़ बेंज के साथ विश्व युद्ध में टाटा स्टील द्वारा बनाए गए आर्म व्हीकल (टाटानगर) भी इस रैली में शामिल हुआ. वही इस बाइक रैली में आदित्यपुर में बने हीटोड़ी कंपनी से लेकर पुराने जमाने के बाइक्स भी इस रैली में शामिल हुए.
पारंपरिक परिधान पहने शामिल हुए ऑनर्स
पुरस्कार वितरण में ये अतिथि हुए शामिल
रैली यूनाइटेड क्लब में सम्मानित अतिथियों, चाणक्य चौधरी, वाईस प्रेसिडेंट, कॉरपोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील, उत्तम सिंह, वाईस प्रेसिडेंट, आयरन मेकिंग, टाटा स्टील, प्रोबाल घोष, वाईस प्रेसिडेंट, शेयर्ड सर्विसेज, टाटा स्टील, अवनीश गुप्ता, निरूप महंती, रूपा महंती और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया. कार्यक्रम के निर्णायक पृथ्वी नाथ टैगोर, नितिन श्रेष्ठ, सैकत दत्ता और हरजीत सिंह धंजल थे.
इन्हें मिला पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ कार श्रेणी में ओवरऑल चैंपियन सौरव रॉय की मर्करी 8 थी, जबकि सर्वश्रेष्ठ बाइक श्रेणी में ओवरऑल चैंपियन हरमीत सिंह भामरा थे, जिनके पास ट्रायम्फ 3HW है.