जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में 11 से 16 सितंबर तक चले हिंदी दिवस समारोह का समापन आज हुआ. विद्यार्थियों और अभिभावकों में हिंदी के प्रति लगाव, सम्मान और दैनिक जीवन में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करने और हिंदी के महत्व का बताने के लिए और जागरूकता फैलाने के लिए हिंदी सप्ताह मनाया गया. इस आयोजन में मंच पर और मंच के बाहर अनेकानेक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई.
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, नाटक, भाषण, कविता पाठ, माइम, गीत, नृत्य, अन्य के माध्यम से छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और विद्यालय के आसपास के समाज में हिंदी के महत्व के बारे में संदेश दिया. कार्यक्रम प्रभारी राजेश कुमार सिंह और अंशु कुमारी ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा, तैयारी और प्रस्तुति में सहयोग किया. 16 सितंबर को विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी समूह को रवाना किया और इसी के साथ ही हिंदी सप्ताह की समाप्ति हुई.