चाईबासा.
कोल्हान विश्र्वविद्यालय चाईबासा स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में धूम धाम से हिंदी दिवस मनाया गया. आयोजन में उपस्थित हिंदी विभाग विभागाध्यक्ष संतोष कुमार ने हिंदी भाषा के बारे में जानकारियां दी. उन्होंने कहा कि हिंदी उन भाषाओं में शुमार है जो दुनिया में सबसे ज्यादा बोली और समझी जाती हैं. हिंदी को 14 सितंबर 1949 को राजभाषा का दर्जा दिया गया, लिहाजा इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. हिंदी दिवस के अवसर पर कविता लेखन और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. कार्यक्रम में उपस्थित संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष अर्चना सिंह, उर्दू विभाग की शिक्षिका वजिहा अफरीन, शबनम, दानगी सोरेन, सुमली कुमारी, पिंकी प्रधान, देवेंद्र मिश्रा और छात्र संजय बानरा, अन्नू प्रधान, मनीषा केशरी, बाबूलाल जोंको, लक्ष्मी मुंडा, दशरथ महाराना, सोनी कर्माकर अन्य उपस्थित थे.