- टेगोर हाउस को मिला मोस्ट डिसिप्लिन हाउस का खिताब
जमशेदपुर.
टेल्को स्थित हिलटॉप स्कूल का आज 41वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता स्थानीय सुमंत मुलगांवकर स्टेडियम में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के ट्रीम एंड पेंट फैक्ट्री, सीवी वर्कर्स की जीएम किनण नरेंद्रा ने फ्लैग होस्टिंग और बलून उड़ा कर की. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खेल को जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि खेल न केवल मनोरंजन का हिस्सा है बल्कि वह हमें स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है. इस वर्ष खेलकूद महोत्सव का थीम “कंपीट विद हॉनर – विन विद प्राइड” यानी सम्मान के साथ प्रतिस्पर्धा करे और गर्व के साथ जीते रखा गया था. इस थीम के माध्यम से बच्चों को खेल भावना रखने का सीख दिया गया. कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल उमा तिवारी, सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और अभिभावक मौजूद रहे.
नन्हें मुन्नों की ड्रील ने सभी का मनमोहा :
यूकेजी और क्लास वन के बच्चों द्वारा प्रस्तुत ड्रील काफी आकर्षक थे. अलग अलग रंगों के परिधान में शामिल बच्चों ने अपनी ड्रील प्रस्तुति से भी का मन मोह लिया.
दूसरी से चौथी कक्षा के बच्चों ने सनफ्लावर ड्रील की प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी. सीनियर सेक्शन के बच्चों ने परेड की सुंदर प्रस्तुति झांकी प्रस्तुत की.
ये हुए पुरस्कृत : बेस्ट एथलिट का अवार्ड चार अलग अलग ए, बी, सी और डी श्रेणी में दिया गया.
ब्वायज – में ए श्रेणी के लिए अकबर हाउस के आदित्य कुमार को दिया गया. वहीं श्रेणी बी में नेहरू हाउस के नसीब टुडू को दिया गया. इसी तरह श्रेणी सी में नेहरू हाउस के अक्षत प्रकाश को दिया गया जबकि श्रेणी डी में अकबर हाउस के सुबो रूई दास और टेगोर हाउस के आरव ठाकुर को दिया गया.
गर्ल्स – में ए श्रेणी के लिए अकबर हाउस के आफरीन हसैन और नेहरू हाउस की श्रेया कुमारी को दिया गया. वहीं श्रेणी बी में अकबर हाउस की रीतिका श्रीवास्तव को दिया गया. इसी तरह श्रेणी सी में नेहरू हाउस आशिता को दिया गया जबकि श्रेणी डी में नेहरू हाउस की अनन्या कुमारी और श्रीशा पांडेय को दिया गया.
- ये हाउस रही बेस्ट परफॉर्मर
- Most Discipline House – TAGORE HOUSE
- March Past – AKBAR HOUSE
- Best House – NEHRU HOUSE