जमशेदपुर.
कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन और जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में संचालित जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज को स्वतंत्र इकाई घोषित करने की मांग को लेकर छात्र अमर कुमार तिवारी ने झारखंड हाईकोर्ट में पीआईएल दर्ज किया था जिसकी सुनवाई चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा और जस्टिस आनंद सेन के बेंच पर मंगलवार को होगी. हाई कोर्ट के अधिवक्ता सूरज सिंह बहस करेंगे. इस पीआईएल में मुख्य सचिव झारखंड सरकार, यूजीसी, सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा समेत 13 लोगों को फाइल करते समय में ही नोटिस दिया जा चुका है. अब न्यायालय के समक्ष पहली सुनवाई होनी है. बता दे कि करीब 20 वर्षों से संचालित जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज को अब तक स्वतंत्र इकाई का दर्जा नहीं मिला है. इस वजह से कॉलेज में कई तरह के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. विभाग द्वारा बार बार प्रक्रियाधीन बताया जा रहा है. इस संबंध में राज्यपाल और विभाग को भी कई बार अवगत कराया जा चुका है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसलिए छात्र अमर तिवारी ने न्यायालय में पीआईएल दाखिल किया है.