जमशेदपुर.
जमशेदपुर को- ऑपरेटिव कॉलेज में आज शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से राजस्थान सेवा सदन के चिकित्सक डॉ विजय शंकर प्रसाद उपस्थित थे. उनके द्वारा महाविद्यालय के काफी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारीयों के साथ ही छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य जांच करने के बाद आवश्यक सलाह दिया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने कहा कि उनका प्रयास है कि संस्थान के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी के साथ विद्यार्थियों का स्वास्थ्य रहे. इसको लेकर महाविद्यालय के द्वारा उक्त स्वास्थ्य सेवा शुरू किया गया है. इससे पूर्व प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने चिकित्सक को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर डा प्रियंका सिंह, डा अंशु श्रीवास्तव, समेंत काफी संख्या छात्र छात्राए उपस्थित थे.