- राज्यपाल ने रक्तदान के साथ नेत्रदान के लिए भी लोगों को प्रेरित किया
जमशेदपुर.
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण शनिवार को जमशेदपुर के दौरे पर थे. तय कार्यक्रम के तहत राज्यपाल टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के प्रांगण में पहुंचे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर टाटा मोटर्स के वीपी विशाल बादशाह, प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी, मोहन घंट, सौमिक रॉय एवं यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह के अलावा यूनियन के पदाधिकारी कमेटी मेंबर एक्टिव मेंबर आरके सिंहफैंस क्लब के लोग प्रशासन की ओर से जमशेदपुर के डीसी अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं टाटा मोटर्स के कर्मचारी मौजूद थे.
राज्यपाल द्वारा 100 बार रक्तदान किये हुए लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. वह सर्वप्रथम टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी नसरवान टाटा को पुष्प अर्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में टाटा समूह के संस्कृति की सराहना की जिसमें कंपनी के हित के साथ साथ मजदूरों के हितों का भी ख्याल रखा जाता है. उन्होंने रक्तदाताओं को रक्त के साथ-साथ नेत्रदान एवं अंगदान के लिए भी प्रेरित किया. मंच का संचालन जीएम ईआरसी जीवराज सिंह संधू ने किया.