जमशेदपुर.
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के पहले मीट श्रृंखला में बिष्टुपुर कैम्पस के इन्डोर स्टेडियम में टेबल टेनिस की प्रतियोगिता हुई. इस प्रतियोगिता में 23 प्रतिभागी सम्मिलित हुई. विजेता खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया.
ये हुई विजेता
प्रथम स्थान पर बीपीएड द्वितीय वर्ष की निधि गुप्ता रहीं, द्वितीय स्थान पर बीपीएड द्वितीय वर्ष की दीक्षा कुमारी एवं तृतीय स्थान पर बायोटेक तृतीय वर्ष की खुशी कुमारी अग्रवाल रहीं.
कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय में प्रतिभावान छात्राएं हैं सिर्फ इनके लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की आवश्यता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ सनातन दीप, तेजा, प्रभात महतो एवं स्पोट्स कमेटी के सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही.