जमशेदपुर.
शहरवासियों ख़ासकर बच्चों के लिए अच्छी खबर है. ठंडी की छुट्टी को लेकर आप अगर टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क यानी चिड़ियाघर घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. नियमानुसार सोमवार को चिड़ियाघर बंद रहता है. लेकिन इस बार दोनों महत्वपूर्ण छुट्टी 25 दिसंबर और 1 जनवरी को सोमवार पड़ रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए जू प्रबंधन ने इन दोनों दिन जू को खुला रखने का फैसला लिया है, ताकि छुट्टी में जू आने वाले लोगों को लौटना न पड़े.