- 30 नवंबर अंतिम तिथि की गई थी निर्धारित, लेकिन पाठकों की मांग पर बढ़ाई गई तिथि
सेंट्रल डेस्क, कैंपस बूम
कैंपस बूम के व्यूवर्स और रिर्डस के लिए अच्छी खबर है. कैंपस बूम की ओर से आयोजित किए गए कैंपस मोबाइल फोटोग्राफी कांटेस्ट में इंट्री भेजने की तिथि को आगे बढ़ाते हुए 1 जनवरी 2024 की दी गई है. मालूम हो कि कैंपस मोबाइल फोटोग्राफी कांटेस्ट में इंट्री भेजने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 घोषित की गई थी. लेकिन कई रिर्डस और व्यूवर्स ने इस तिथि को बढ़ाने की मांग की है. कैंपस मोबाइल फोटोग्राफी में तीन श्रेणियों में फोटो आमंत्रित की गई है. प्रतिभागी ज्यादा से ज्यादा दो कैटेगरी में हिस्सा ले सकते हैं. तीनों श्रेणी से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए प्रत्येक श्रेणी से तीन विजयी प्रतिभागी का चयन किया जाएगा. प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों के बीच अलग अलग रकम के रुप में कुल 20 हजार रुपए की नकद राशि वितरित की जाएगी.
इस लिंक के जरिए जाने पूरी डिटेल