- टाटा मोटर्स ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिशन द्वारा संचालित मानसी का वार्षिक कार्यक्रम का टेल्को क्लब में हुआ आयोजन
- 15 स्कूल में पढ़ने वाली आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की 132 छात्राओं को दी गयी छात्रवृत्ति
जमशेदपुर.
सम्मान देने का मतलब होता है आप किसी का हौसला बढ़ा रहे है. सम्मान अक्सर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. बच्चों को सम्मानित कर मानसी ऐसे ही हौसला बढ़ाने और अन्य बच्चों को प्रेरणा देने का काम कर रही है. यह बातें टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी ने शनिवार को टाटा मोटर्स ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन की संस्था मानसी के वार्षिक कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने इस बात के लिए मानसी की काफी सराहना की कि ऐसे बच्चियों को छात्रवृति दी जा रही है जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से संबंध रखती है. प्लांट हेड ने कहा कि बेटियों की पढ़ाई जारी रहे इसके लिए छात्रवृत्ति देना नेक कार्य है. मानसी अपने स्थापना काल से सामाजिक सरोकार के कार्य करती आ रही है. टाटा मोटर्स, टेल्को कॉलोनी के आस पास बसी बस्तियों के विकास कार्य, रहने वाले लोगों के बीच सोशल एक्टिविटी, मेडिकल एक्टिविटी के अलावे स्कूल में पढ़ने और बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने का काम करती आ रह है. मानसी खुद एक संस्था होकर भी दूसरी संस्थाओं के सामाजिक कार्य को लेकर उन्हें सम्मानित कर प्रोत्साहित करने का काम कर रही है. यह सब जान प्लांट ने मानसी और उनकी टीम की सराहना की और शुभकामनाएं देते हुए अर संभव मदद करने की बात कही. मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी.
15 स्कूल में पढ़ने वाली आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों को दी गयी छात्रवृति
स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण और आजीविका का समर्थन करने वाली गतिविधियों में संलग्न होने के अलावा, मानसी कई वर्षों से लगातार बालिकाओं की शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम कर रही है. इस वर्ष मानसी ने शहर के 15 विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाली आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की 132 छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की है. इसके अलावा मानसी की ओर से तनाव निवारण व आत्महत्या रोकने के लिए काम करने वाली संस्था मुस्कान को भी सम्मानित किया.
ये रहे उपस्थित :
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी, टाटा मोटर्स के वरिष्ठ अधिकारी, डॉक्टर, शिक्षक, छात्र और गैर सरकारी संगठनों ने भाग लिया. मानसी की प्रबंधन समिति की सदस्य में अध्यक्ष रश्मि कुलकर्णी, सचिव सरिता कुमार, संयुक्त सचिव रीना पदन, कोषाध्यक्ष रंजना नारायण और संयुक्त कोषाध्यक्ष ज्योति बट्टू, सभी सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रही.
ये भी गतिविधि में मानसी ने की
10 जून 23 को मानसी के सदस्यों ने टेल्को कॉलोनी से सटे हरलुंग ग्राम में एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया था. जिसमें डॉक्टरों की टीम ने ग्राम निवासियों आंखों की जांच की. 21 जून 23 को मानसी सदस्यों ने अंत्योदय भवन में निवासियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डेजर्ट कूलर, पंखे और वॉशिंग मशीन भी दान किया है. मानसी ने आठ अलग-अलग गांवों की 15 महिलाओं को उनकी क्षमता को ध्यान में रखते हुए, आजीविका के स्रोत को बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीनें भी प्रदान की हैं. कैंसर रोगियों के इलाज के लिए मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (MTMH) द्वारा किये जा रहे काम को ध्यान में रखते हुए, मानसी ने अस्पताल को एक 12 चैनल ईजीजी मशीन भी दान किया है. मानसी अपने दीर्घकालिक, व्यापक और समग्र हस्तक्षेपों के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए लगातार बहुमूल्य योगदान दे रही है.