जमशेदपुर.
लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के एमपीईएच में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिडटाउन, ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति जमशेदपुर और आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ एके झा और मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से चिकित्सा शिविर का उदघाटन किया. रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिडटाउन के अध्यक्ष शंकर कुमार पाठक कुसुम ठाकुर और प्रीति सैनी उपस्थित रही.
प्राचार्य ने चिकित्सा शिविर के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि वर्तमान में जिस तरह की परिस्थितियां हम सबों के बीच बनी हुई है, उसमें हर व्यक्ति, बच्चा और विद्यार्थियों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए जागरूक रहने की जरूरत है. शरीर स्वस्थ रहेगा तभी हम भविष्य में अच्छा कर पाएंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि आजकल अधिकतर रोग जीवन शैली संबंधित या हमारे गलत खानपान और मानसिक तनाव के कारण हो जाते हैं. हम सभी अपनी दैनिक जीवन शैली में थोड़ा सा बदलाव करके अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप नशे या अन्य वैसे चीजों का सेवन न करें जिससे आपका स्वास्थ्य खराब हो. यदि आप कड़ी परिश्रम कर अपने स्वास्थ्य और चरित्र के प्रति अनुशासित रहेंगे तो आप जरूर सफल होंगे. इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, नेत्र जांच, दंत जांच की गयी. हड्डी, आंख, स्त्री रोग और अन्य विशेषज्ञों द्वारा शिक्षकों और विद्यार्थियों का चिकित्सीय जांच और साथ ही चिकित्सीय परामर्श भी दिए गए. नेत्र जांच में लगभग 125 शिक्षकों और विद्यार्थियों ने अपना नेत्र चेकअप करवाया और सामान्य स्वास्थ्य जांच 110 विद्यार्थियों ने व स्त्री रोग विशेषज्ञ में 115 छात्राओं ने अपनी जांच करायी और परामर्श लाभ लिया. मंच संचालन राजनीति विभाग के डॉ विनय कुमार गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिडटाउन के अध्यक्ष शंकर पाठक ने किया.
इस चिकित्सा शिविर में डॉ समीर कुमार , डॉ किरण कुमारी, डॉ नीलोफर और अन्य विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी नि:शुल्क सेवा दी. पूर्णिमा नेत्रालय के द्वारा नि:शुल्क आंख की जांच की गयी. 10 जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए रेफर किया गया. मगध हॉस्पिटल की डॉ ज्योति सिंह के नेतृत्व में दांत ,हड्डी और स्त्री रोग संबंधी जांच की गई. छात्राओं को माहवारी संबंधी जानकारी प्रदान की गई और अत्याधुनिक आवश्यक 60 सामग्री प्रदान की गई. कैंसर से बचाव के बारे में भी बताया गया. जानकी ट्रस्ट और रोटरेक्ट क्लब द्वारा नि:शुल्क दवाइयां भी बांटी गई.
रोटेरेक्ट क्लब के अधिकारियों को लगाया गया पिन
जोहार एलबीएसएम कॉलेज मिडटाउन और गोल्डन विंग रोट्रेक्ट क्लब के अधिकारियों का स्टोलेशन प्रक्रिया के तहत डिस्ट्रिक्ट चेयर यूथ अफेयर कुसुम ठाकुर द्वारा विशिष्ट अतिथि संगीता झा की उपस्थिति में किया गया. रोटरेक्ट क्लब के अधिकारियों को पिन लगाया गया और शपथ दिलायी गयी व तुलसी पौध देकर सम्मानित करते हुए सर्टिफिकेट दिया गया. मलेरिया दिवस के अवसर पर जागरूकता संबंधी पोस्टर भी दिखाए गए व साफ सुथरा रखकर मलेरिया से बचने व मलेरिया मच्छड़ के न पनपने के लिए जागरूकता को बढ़ाने का संकल्प लिया.
इन्होंने निभायी महत्वपूर्ण भूमिका
इस चिकित्सा शिविर में रोटरी क्लब के दर्शन सिंह, सरोज कुमार, शिशिर कुमार, डा संगीता झा, अशोक पंकज, सुजीत कुमार झा, अशोक मिश्रा, डॉ संचिता भुई सेन, डॉ पुरुषोत्तम प्रसाद, प्रो संतोष राम, डॉ मौसमी पाल, डॉ अजेय वर्मा, डॉ विजय प्रकाश, प्रो ऋतु, डॉ जया कक्षप, डॉ शबनम, डॉ सुधीर सुमन, डॉ प्रशांत, प्रो मोहन साहू, डॉ रानी, प्रो प्रमिला किस्कू, डॉ संतोष कुमार, प्रो सलोनी रंजन, प्रो बाबू राम सोरेन, प्रीति गुप्ता, लुशी रानी मिश्रा, नीतू बाला, संजीव मुर्मू, रेनू पांडे, अनिमेश बख्शी, सुमित्रा सिंकु अन्य मौजूद रहे.