जमशेदपुर.
आदर्श सेवा संस्थान द्वारा संचालित बाल संगठन से जुड़ी बच्चियों को लेकर दो दिवसीय किशोरी सम्मेलन सह बाल संगठनों का वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन सुंदरनगर के विकास भारती परिसर में आज किया गया. कार्यक्रम का खास आकर्षण रहा कि संस्थान ने संगठन से जुड़ी किशोरियों को कार्यक्रम का अतिथि बनाया और मंच पर स्थान दिया. संस्थान के इस पहल से बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था. उनका आत्मविश्वास चेहरे पर झलक रहा था. कार्यक्रम का संचालन भी किशोरियों ने ही किया. आर्थिक रूप से बिल्कुल ही कमजोर परिवार की इन बच्चियों के अंदर की क्रिएटिविटी और कुछ अलग कर गुजरने की अलक कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति ही साबित कर रही थी. मंच संचालन करना हो या अतिथि के तौर पर संबोधित करना या दर्शक दीर्घा से अपनी बात को रखने का मौका हो, हर जगह उनके अंदर का आत्मविश्वास प्रस्तुत कर रहा था. कार्यक्रम में आदर्श सेवा संस्थान से लक्खी दास, एम अरविंदा, पूजा प्रमाणिक, रमा देवी, पत्रकार विकास श्रीवास्तव विशेष रूप से शामिल हुए.
अपने कार्यों का ब्योरा किशोरियों ने किया प्रस्तुत
कार्यक्रम के दौरान किशोरियों ने वर्षभर किये कार्यों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने अपने स्तर से बस्तियों में बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल अधिकार से जुड़े क्या कार्यक्रम की, अन्य बच्चों को कैसे जागरूक की इसका ब्योरा भी प्रस्तुत किया. साथ ही आगामी एक वर्ष में क्या क्या करेंगी और क्या कर सकती है इसकी प्लानिंग भी प्रस्तुत की.
खेलकूद का लिया आनंद, बाल विवाह मुक्त सिटी बनाने का लिया संकल्प
कार्यक्रम के दौरान बच्चियों ने एक बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. साथ ही नेतृत्व क्षमता का विकास से जुड़े कार्यक्रम, खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें बच्चियों ने उत्साहपूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. वहीं बच्चियों ने जमशेदपुर सिटी को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में शामिल पत्रकार विकास श्रीवास्तव ने बच्चों को मोबाइल के सदुपयोग और सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान के बारे में गहरी जानकारी दी.