- JKS College: स्वामी विवेकानंद जयंती के साथ युवा महोत्सव का हुआ समापन
जमशेदपुर.
जेकेएस महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ डीपी शुक्ला, अध्यक्ष डॉ संतन प्रसाद, सचिव डॉ पीके पाणी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित का किया.
डॉ डीपी शुक्ला ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि” युवायों को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. ” उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको ” यह लक्ष्य प्राप्ति का अचूक मंत्र है.” डॉ पीके पाणी ने युवा वर्ग को हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया
डॉ संतन प्रसाद ने कहा कि सकारात्मक सोच जीवन को सही दिशा देती है. प्राचार्य डॉ मोहित कुमार युवाओं को अपनी शक्तियों से अवगत कराया. इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया.
कार्यक्रम में डॉ एसके सिन्हा, डॉ बी महतो, प्रो एससी गोराई, प्रो रिकू कुमार, प्रो बसंती कुमारी, प्रो अनिता देवगम, प्रतिमा कुमारी, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद थे. कार्यक्रम के मंच संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी लक्ष्मी मुर्मू ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रो जी रमा ने गया.