जमशेदपुर.
दि ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन, जमशेदपुर के बी. एड विभाग में ओल्ड स्टूडेंट मीट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरका जैन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसएस रजी थे. उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि यह बहुत आवश्यक है. इससे छात्र जीवन की यादें ताजा हो जाती है. इस कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल ने मुख्य अतिथि एवं अन्य महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ दीप प्रज्वलित कर किया. फिर महाविद्यालय के प्राचार्या द्वारा स्वागत भाषण में डॉ मुकुल खंडेलवाल ने कहा कि शिक्षक समाज का सेवक होता है. इस अवसर पर एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा, जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर के प्राचार्य डॉ अमर सिंह, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस पी महाली, घाटशिला महाविद्यालय घाटशिला के प्राचार्य डॉ आरके चौधरी, बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा के प्राचार्य डॉ बालकृष्ण बेहरा, काशी कॉलेज सरायकेला के प्राचार्य डॉ बीएन प्रसाद, करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज, बी. एड के कोऑर्डिनेटर डॉ भारती कुमारी ने अपने-अपने विचार रखे.
सभी प्राचार्यो को महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल ने गुलाब का फूल एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. सभी प्राचार्य ने बी. एड ओल्ड स्टूडेंट को शुभकामनाएं दी. बी.एड ओल्ड स्टूडेंट्स को महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल और मुख्य अतिथि डॉ एसएस रजी के द्वारा गुलाब के फूल एवं स्मृति देकर सम्मानित किया. उसके साथ- साथ सुदिप्ता दास को अंग वस्त्र गुलाब के फूल एवं स्मृति देकर सम्मानित किया गया. सुदिप्ता दास दोनों पैर से दिव्यांग है और उन्होंने ग्रेजुएट कॉलेज से बी. एड कर के अभी ग्रेजुएट कॉलेज में ही आवश्यकता आधारित शिक्षिका वाणिज्य विषय के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने कड़ी मेहनत कर अपना मुकाम हासिल किया है. इसके लिए प्राचार्या एवं विभागाध्यक्ष ने उसे बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया. सुदिप्ता दास ने भी अपना अनुभव सभी को बताया.
मंच का संचालन अस्मिता और स्मृति के द्वारा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन बी. एड के विभागाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव ने किया. इस कार्यक्रम में डॉ संगीता बिरवा बेरवा संगीता बीरूया, डॉ अनुराधा कुमारी, डॉक्टर फरजाना, डॉक्टर के. के कमलेंद्र, राकेश पांडे के अलावा बीएड के सभी शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में संजना, रूमा, दीप्ति, सुतापा, रितु, पामेला, बरनाली, संगीता, अंकिता, डॉली, नेहा, रंजीता, सिंगरेन, अस्मिता, स्मृति छात्राओं का अहम योगदान रहा.