जमशेदपुर.
बाल दिवस के मौके पर विवेक विद्यालय छोटा गोविंदपुर में फन फिएस्टा का आयोजन किया गया. इस बाल मेला का विद्यालय के सभी बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया. नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र एवं छात्राओ ने विभिन्न व्यंजनों का आनंद उठाया. सभी बच्चों के लिए लगाए गए स्टॉल के माध्यम से उनकी अभिरुचि के अनुसार मनोरंजन की व्यवस्था की गई थी. बच्चे मेले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत भी हुए. सभी लोगो ने संगीत का भरपूर आनंद उठाया और अपनी अपनी पसंद की गीतों पर खूब मस्ती की. बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी इस आयोजन का भरपूर आनंद उठाया.
अभिभावको ने उनके बच्चों के लिए विद्यालय में इस प्रकार के मनोरंजन पूर्ण कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यालय की भूरि भूरि प्रशंसा की. इस आयोजन का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने किया. उन्होंने सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को बाल मेला के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि विवेक विद्यालय बच्चों एवं अभिभावकों की अभिरुचियों का पूर्ण ख्याल रखता है तथा भविष्य में भी बच्चों के मनोरंजन के लिए ऐसे उत्सवों का सफल आयोजन करता रहेगा.