- फूलों का जीवन नि:स्वार्थ होता है : चौधरी
- फ्लावर शो के आनंद के साथ कैंपस मोबाइल फोटोग्राफी कांटेस्ट सीजन 2 का उठाय लाभ, प्रतियोगिता में ले हिस्सा
जमशेदपुर.
टाटा स्टील व टाटा स्टील यूआईएसल (जुस्को) के सहयोग से जमशेदपुर हार्टीकल्चरल सोसाइटी की ओर से शनिवार से चार दिवसीय (23-26 दिसंबर) 33वें पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ. प्रदर्शनी का उद्घाटन टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी ने किया. मौके पर होर्तिकल्चरल सोसाइटी की अध्यक्ष सुमिता नूपुर व अन्य लोग मौजूद रहे.
इस बार भी फोटोग्राफी कांटेस्ट का हो रहा आयोजन, देखे और पढ़े पूरी जानकारी
फ्लावर शो में इस बार भी मोबाइल फोटोग्राफी कंटेस्ट का आयोजन किया गया है. वीआर मीडिया एंड प्रोडक्शन द्वारा प्रायोजित और हॉर्टिकल्चर समिति जमशेदपुर के सहयोग सेयह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. फ्लावर शो से जुड़ी कोई भी तस्वीर आप अपने मोबाइल फोन से लेकर इंट्री भेज सकते हैं. ली हुई तस्वीर मेल आईडी [email protected] पर भेजनी है. एक मेल आईडी से एक बार में एक ही तस्वीर भेजनी है. दो तस्वीर स्वीकार नहीं की जाएगी.
ये है थीम
इस वर्ष शो का थीम “खुशहाल हो प्रकृति और घर संसार, जब हम लाएं फूलों की बहार है”. इसी थीम पर प्रदर्शनी में मौसमी फूल, बोनसाई, सब्जियां, मिट्टी रहित संस्कृति, गमले में लगे पौधों आदि को प्रदर्शित किया गया है. इन श्रेणियों में गमले लगे मौसमी फूल, बारहमासी फूल, गमले में लगे फल व सब्जियां, गमले में लगे पत्तेदार पौधे, कैक्टि रसीले पौधे, बोन्साई, कटे हुए फूल, गुलदस्ते, औषधीय और सुगंधित पौधे अन्य शामिल हैं. शो में 33 नर्सरी होंगी जिनमें 5 कालिंगानगर, 4 ओड़िशा, 7 पश्चिम बंगाल और 17 स्थानीय होंगे.
फूलों का जीवन नि:स्वार्थपूर्ण होता है : चाणक्य चौधरी
गुणवत्तापूर्ण जीवन के लिए फूल भी एक कारक है. फूलों का जीवन नि:स्वार्थपूर्ण होता है. खिलने पर अपनी महक से खुशियां देता है और बिखड़ने के बाद भी हमारे जीवन में उनकी पंखुड़िया काम आती हैं. फूलों का जीवन सिर्फ देनेवाला होता है. सभी लोग अपने घरों, बगीचों में फूलों का गमला लगाएं क्योंकि यह जीवन में खुशी देता है. फूल दिल को लुभानेवाला होता है. इन गतिविधियों से हम समाज और प्रकृति से जुड़े रहते हैं. यह बात टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कारपोरेट सर्विसेस) चाणक्य चौधरी ने शनिवार को गोपाल मैदान में टाटा स्टील व टाटा स्टील यूआईएसल (जुस्को) के सहयोग से जमशेदपुर हार्टीकल्चरल सोसाइटी की ओर से आयोजित पुष्प प्रदर्शनी सह बिक्री के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में अपने संबोधन में कही.
अध्यक्ष सुमिता नूपुर ने दी विस्तृत जानकारी
इसके पहले जमशेदपुर हॉर्टीकल्चर सोसाइटी की अध्यक्ष सुमिता नुपूर ने अपने संबोधन में स्वागत भाषण करते हुए कहा कि 33 वां फ्लावर शो 26 दिसंबर तक चलेगा. 24-25 दिसंबर को तकनीकी सत्र का आयोजन किया जाएगा. 24 दिसंबर को मौसमी फूलों की खेती, सब्जी और किचन गार्डनिंग की नई तकनीकों को शामिल किया जाएगा. 25 दिसंबर को आयोजित तकनीकी सत्र में स्मार्ट बागवानी तकनीक के साथ पौधों को कीट से बचाने व पोषण के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसमें शामिल होने के लिए जमशेदपुर तथा आसपास के छात्रों को आमंत्रित किया गया है. 24 दिसंबर को सुबह 9 बजे स्कूली बच्चों के लिए सिट एंड ड्रा प्रतियोगिता होगी. इसके पहले सोसाइटी के लाइफ टाइम मेंबर बीएन मोहंती को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष अनुराधा महापात्रा ने किया जबकि संचालन ज्योति ने किया.