जमशेदपुर.
संस्थापक दिवस के अवसर पर 3 मार्च को विवेक विद्यालय में जमशेतजी नसरवान जी टाटा को विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश सिंह, शिक्षक, विद्यार्थी एवं अभिभावक ने श्रद्धा- सुमन अर्पित किया. विद्यालय को रंग- बिरंगी रोशनी से सुसज्जित किया गया है जो सभी को मंत्रमुग्ध कर रहा है.
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जमशेतजी नसरवान जी टाटा के 185वीं जयंती पर बधाई देते हुए बच्चों को जेएन टाटा की जीवनी से सीख लेनी की बात कही. उन्होंने कहा कि हम अपने सपने एवं संकल्प को पूरा करे एवं महान कार्य को करने के लिए सही बुनियाद का होना आवश्यक है. आज हमारा विद्यालय उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर एक और सफल वर्ष में प्रवेश कर रहा है.