रांची/जमशेदपुर.
जर्नलिज्म ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ रांची यूनिवर्सिटी (जोसारु) के कार्यकारिणी समिति की एक बैठक आज चंदन मिश्र की अध्यक्षता में रांची विश्वविद्यालय स्थित स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, रांची में सम्पन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, रांची विश्वविद्यालय, रांची के पूर्ववर्त्ती विद्यार्थियों का अधिवेशन 18 जून, (रविवार) को आयोजित किया जाएगा. साथ ही ये भी निर्णय लिया गया कि जोसारु के कार्यकारिणी समिति की अगली बैठक 27 मई (शनिवार) के दोपहर तीन बजे से स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, रांची विश्वविद्यालय, रांची में होगी. इस बैठक में कार्यकारिणी समिति के सभी पदाधिकारी और समिति के सभी सदस्य अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे.
बैठक में ये थे उपस्थित
स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन के निदेशक प्रो बीपी सिन्हा, प्रभात खबर के स्टेट एडिटर अनुज सिन्हा, चंदन मिश्र, डॉ राज श्रीवास्तव, भीम प्रभाकर, डॉ संकर्षण परिपूर्णन, अजय कुकरेती, संतोष उंराव, मनोज कुमार शर्मा, शशि भूषण, पूर्णेंदु शेखर तिवारी, डॉ सुशील रंजन, उदय, चंद्रशेखर सिंह उपस्थित थे.