- अध्यक्ष निवारण महतो, सचिव बने सुमित कुमार कुंडू
- मिले पुराने साथी, एलुमनी संगठन पर की चर्चा
जमशेदपुर.
पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा स्थित नवोदय विद्यालय के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने एलुमनी संगठन का निबंधन बुधवार को जमशेदपुर जिला निबंधन कार्यालय में कराया. सचिव सुमित कुमार कुंडू ने कहा कि पिछले 3 साल से एलुमनी मीट का आयोजन अस्थाई सदस्य द्वारा संचालित हो रहा था जिसकी कागजी कार्रवाई आज पूरी की गई. उन्होंने कहा अब यह स्थायी संगठन बन गया है.
संगठन का निबंधन करवाने में 2001 से 2010 बैच तक के विद्यार्थी पहुंचे. बैठक कर सर्वसम्मति से ट्रस्ट का अध्यक्ष निवारण महतो, उपाध्यक्ष बसंती बेसरा, सचिव सुमित कुमार कुंडू, उपसचिव गौरव कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विमल दास, संयोजक चंद्राई महाली को बनाया गया. वहीं एलुमनी संगठन का मुख्य ट्रस्टी व गवाह के रूप मे अन्य सदस्य राम चंद्र हांसदा, बिजय महतो, नागेश चंद्र दास, बिजय मार्डी व विवेक होरो को शामिल किया गया.
इस ट्रस्ट के सदस्य पूर्वी सिंहभूम जिला में स्थित नवोदय विद्यालय, बहरागोड़ा से अध्ययन किए हुए सभी पूर्ववर्ती छात्र शामिल हैं. ट्रस्ट के अध्यक्ष निवारण महतो ने कहा कि इस ट्रस्ट को बनाने का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में नवोदय विद्यालय में पढ़ाई कर रहे छात्र व छात्राओं को कैरियर गाइडेंस उपलब्ध करना, मानसिक स्वास्थ्य, आर्थिक सहयोग व चिकित्सा सुविधा व परामर्श मुहैया कराना है. साथ ही वर्तमान में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को सहयोग करना है.