- झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ ने बैठक कर महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा किए जाने वाले प्रताड़ना के प्रति जताया रोष, संघ करेगा विरोध
जमशेदपुर.
झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक की गयी. बैठक में यह निर्णय लिया गया की बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय कोयलांचल में आवश्यकता आधारित शिक्षकों के साथ महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा आर्थिक और मानसिक शोषण लगातार किया जा रहा है. यह कार्य लगभग सभी विश्वविद्यालयों में किसी न किसी के साथ महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन के लोग करते हैं. हाल ही में विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की दो शिक्षिका डॉ रेनू सिन्हा और डॉ वीणा झा के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन के सह पर स्टील सिटी कॉलेज बोकारो और एसएसएलएनटी कालेज धनबाद के प्राचार्य/प्राचार्या द्वारा न सिर्फ इन्हें बेइज्जती की गयी बल्कि इनके मानदेय में भारी कटौती कर प्रताड़ित भी किया गया.
प्रताड़ना से तंग आकर शिक्षिका ने लगाई फांसी
प्रताड़ना से तंग आकर एसएसएलएनटी कॉलेज की इतिहास विभाग की शिक्षिका डॉ बीणा झा के द्वारा फांसी लगाने की घटना सामने आई है. झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ इस घटना की निंदा करते हुए यह निर्णय लिया है कि 10 अगस्त को झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों में आवश्यकता आधारित शिक्षक काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार पांडे ने यह जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि अपने अपने महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से राज्यपाल सह कुलाधिपति को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे. इस ज्ञापन में प्रताड़ित करने वाले महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के ऊपर कार्यवाई करने और विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों की भांति आवश्यकता आधारित शिक्षकों को भी उचित सम्मान प्रदान किए जाने की बात होगी.