जमशेदपुर.
ग्रेजुएट कॉलेज के डिपार्मेंट आफ जूलॉजी में स्नातक छठे सेमेस्टर की तीन छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई. इस कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर बीणा सिऺह प्रियदर्शी ने दीप प्रज्वलन कर किया. उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की मेहनत ही सफलता की कुंजी है साथी उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कामना की. दूसरे तथा चौथे सेमेस्टर की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम में एचओडी प्रणति प्रभा ,फरजाना तथा डॉक्टर मेनका सिसोदिया भी उपस्थित थी.