बहरागोड़ा.
बहरागोड़ा बड़सोल प्राथमिक विद्यालय लालसाई मे शिक्षक विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्राथमिक विद्यालय लालसाई की प्रभारी प्रधानाध्यापक रवींद्रनाथ जेना को भावविनी विदाई दी गई. मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि बहरागोड़ा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेश कुमार महतो, बीपीओ विश्वम्भर कुईला उपस्थित थे.
इस विदाई समारोह में मंच का संचालन विद्यालय के शिक्षक भबतरण साहा ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय लालसाई में शिक्षक रवींद्रनाथ जेना की लगभग 17 वर्षों का कार्यकाल सकारात्मक रहा और इतने वर्षों के बाद उनकी विदाई इस विद्यालय से हो रही है. सेवानिवृत शिक्षक जेना ने सभी को एक सूत्र में बांध कर चलने का जो काम किया है वही काम वर्तमान प्रधानाध्यापक को भी करनी चाहिए.
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते, समाज निर्माण में शिक्षकों का अहम भूमिका होती है. विदाई समारोह कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई इसके बाद शिक्षक ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों की ओर से सेवानिवृत्ति शिक्षक रवींद्रनाथ जेना को मला पहना कर सम्मानित किया गया.
शिक्षकों की ओर से शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया. इधर छात्रों ने भी शिक्षक को उपहार भेंट की. विदाई समारोह में मुख्य रूप से बीआरपी तपन कुमार बेरा, सीआरपी सपन कुमार दत्ता, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिवनारायण मंगल, विद्यालय के रिटायर शिक्षक ब्रह्मानंद नायक, सूरज चंद्र मंगल, बहरागोड़ा कॉलेज के पूर्व कर्मी आतंक भजन आईच, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोधनवानी के शिक्षक निमाई चंद्र सिंह, प्रबंधन समिति के सदस्य अभिभावक एवं तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.