- श्रीश्री महाकालेश्वर छठ घाट समिति और जुगशालाई नगर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में महाकालेश्वर छठ घाट जुगसलाई से रिवर छठ घाट बागबेड़ा तक चलाया गया सफाई अभियान
जमशेदपुर.
आस्था का महापर्व छठ को लेकर इसके पूर्व नदी घाटों की सफाई होती है, लेकिन श्रीश्री महाकालेश्वर छठ घाट समिति ने पर्व के समापन के बाद भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया. समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बुधवार को नदी घाट की सफाई की और बिखरे पड़े कचरे, प्लास्टिक, ग्लास व अन्य बेकार वस्तुओं को हटाया ताकि नदी में किसी प्रकार की गंदगी न जा सके. समिति और नगर परिषद जुगसलाई द्वारा सफाई अभियान चलाकर साफ किया गया.
श्रीश्री महाकालेश्वर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह ने बताया की नदी का संरक्षण एवं साफ सफाई समाज की जिमेदारी है हमारा धर्म और आस्था इससे जुडी हुई है. हम नदियों की पूजा करते है साथ ही नदी नहाने, जानवर, पशुओं के पानी पीने और कई जगहों पर पानी पीने के कार्य में उपयोग होती है. वही रजक समाज इसका उपयोग कपड़ा साफ कर अपने जीविका उपार्जन के लिए सदियों से करते आ रहे है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मोटाय बानरा ने कहा की यह महाकालेश्वर समिति का कार्य सराहनीय है. उन्होंने कहा कि त्योहारों के बाद नदी तट पर सफाई अभियान की पहल इस तरह का पहला अभियान है.
स्वछता अभियान में श्रीश्री महाकालेश्वर छठ घाट समिति के संरक्षक विजय सिंह पप्पू, अध्यक्ष वीर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी मोटाय बानरा, सिटी मैनेजर राजेंदर गुप्ता, मुकेश मोदी, संतोष सिन्हा, राजीव रंजन सिंह, महासचिव राकेश सिंह, सचिव नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष सतीश गोयल, सतीश जायसवाल, संतोष दुबे, विजन सिंह,दीपक हलदिया,विमल शर्मा,अनिल उपाध्याय मनोज शर्मा, राजीव सिन्हा,बंटी सिंह, संजय सिंह,संकटा सिंह,अनूप दास, गुलशन सिंह, पवन शर्मा, चद्रलाता जैन, सुनीता शर्मा, दुर्गा देवी, काजल देवी,मनीष तिवारी, संजीव सिंह,श्याम गुप्ता, अरुण महतो, जितेंदर बरनवाल साहिल सोनकर, अमन चौधरी, सुधांशु, अंकित रजक, विशाल रजक, अविनाश, राज रजक, रवि शर्मा, रमेश यादव सहित समिति के सभी सदस्य एवम नगरपरिषद की पूरी टीम उपस्थित रही.