- आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में चल रहे ‘टेक रूट 2023’ का समापन
- इंजीनियरिंग डे पर एम विश्वेश्वरैया को दी गयी श्रद्धांजलि
जमशेदपुर.
आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में चल रहे ‘टेक रूट 2023’ का समापन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का आरंभ कुलाधिपति सुखदेव महतो, प्रतिकुलाधिपति गुरुदेव महतो, कुलपति डॉ गोविंद महतो और अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. साथ ही इंजीनियरिंग दिवस के मौके पर एम विश्वेश्वरैया के तस्वीर पर सभी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे सेवानिवृत्त न्यायाधीश जीके दुबे, सम्मानित अतिथि एनआईटी जमशेदपुर डॉ एके सिंह, मृणाल आनंद मेंटेनेंस इंचार्ज वेवोलिया वाटर टेक्नोलॉजी एंड सलूशन उपस्थित थे. जीके दुबे ने कार्यक्रम की सफलतापूर्वक संपादन के लिए बधाई देते हुए कहा कि, इंजीनियरिंग आज बहुत आगे निकल चुकी है जिसका सुखद परिणाम हमें चंद्रयान-3 की सफलता के रूप में दिखाई देता है. डॉ एके सिंह ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आप सर विश्वेश्वरैया का जन्म दिवस टेक रूट के माध्यम से मना रहे है. मृणाल आनंद ने कहा कि आप एक बहुत विस्तृत क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं. इंजीनियरिंग करके आपके लिए रोजगार के कई अवसर उपलब्ध होंगे. साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी कहा कि आप अपने शिक्षकों का सम्मान जरूर करें क्योंकि वह आपके लिए बहुत मेहनत करते हैं. स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष शशिकांत सिंह और स्कूल आफ इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष अनुज कुमार पांडे ने इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुखदेव महतो, प्रबंधन अपने सहायक प्राध्यापकों और विद्यार्थियों को दिया.
टेक रूट 2023′ में कई तकनीक से जुड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमें जमशेदपुर और जमशेदपुर के बाहर के विद्यालयों महाविद्यालय व विश्वविद्यालय ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और कई विद्यार्थियों ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसमें उन्हें कैश प्राइज, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और गिफ्ट दिया गया. एडियल सनशाइन हाई स्कूल, आरबीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, केमपियम वोकेशनल कॉलेज, बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी , जेवियर स्कूल गम्हरिया, करीम सिटी कॉलेज, नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज सेंट्रल पब्लिक स्कूल, विद्या भारती हाई स्कूल, वाणी विद्या मंदिर, एनटीटीएफ, अरका जैन यूनिवर्सिटी अन्य विद्यालय, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.
इस तीन दिवसीय टेक रूट 2023 में निम्नलिखित प्रतियोगिताएं मुख्य आकर्षण के केंद्र रही
क्वीज मेनिया सुडोकू सॉल्व द रूबिक’, फ्री फायर , लोगो डिजाइनिंग, ट्रेजर हंट , मीम्स मेकिंग रोबो वौर ब्रिज कृति इत्यादि। इन प्रतियोगिताओं में निम्नलिखित प्रतिभागी विजेता बने – जगदीश चंद्र महतो, सिद्धार्थ प्रधान, हरजीत सिंह, शाहिद अली, निरंजन कुमार, राजबीर सिंह, टुनटुन मैती, अभिषेक प्रधान, अंजू महतो, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार गोराई, अमन कुमार, प्रदीप महतो, विशाल शर्मा, मोहित कुमार गुप्ता, सुखमीत सिंह, अभिनंदन दास मोदक, पवनदीप सिंह अन्य.