- दलमा गज संरक्षण अभ्यारण्य के मकुलकोचा में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जमशेदपुर.
विश्व हाथी दिवस के मौके पर दलमा गज अभ्यारण्य के मकुलकोचा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दलमा वन क्षेत्र के चकुलिया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. रैली के माध्यम से बच्चों ने हाथियों को बचाने और संरक्षण देने का नारा दिया और संकल्प लिया.
मौके पर मौजूद दलमा रेंज के वन पदाधिकारी दिनेश चंद्रा ने बच्चों और ग्रामीणों को हाथी के संबंध में कई रोचक जानकारी के साथ प्रकृति के लिए उसके महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने बताया कि हाथी की दिनचर्या, व्यवहार से कई वन्य जीव का जीवन भी सीधे रूप से जूदा है. उन्होंने बताया कि बायोडाइवर्सिटी का महत्वपूर्ण हिस्सा है.
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मकुलाकोचा और आसपास में पौधेरोपण किया. मौके पर स्थानीय ग्राम प्रधान, मुखिया, ग्रामीण और वन विभाग के अधिकारी, कर्मी मौजूद रहे.