जमशेदपुर.
जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में आज सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और विभिन्न शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों के साथ शिक्षक पुरस्कार 2023 के लिए आवश्यक बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक और अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही प्रखंड स्तरीय अनुमंडल स्तरीय और जिला स्तरीय पुरस्कार के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया गया. सभी से अनुरोध किया गया कि राज्य स्तरीय निर्देश प्राप्त होने के उपरांत राज्य स्तरीय दिशा निर्देश के अनुपालन में प्रखंड और जिला स्तरीय पुरस्कार से संबंधित नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए जिला कार्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे. साथ ही राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए 15 जुलाई 2023 को ऑनलाइन लिंक बंद होने की सूचना दी गई.