चाईबासा.
चाईबासा स्थित सदर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय नाकाहासा में प्रधानाध्यापिका सरस्वती पाड़ेया की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण पर बच्चों को वर्ल्ड विजन इंडिया (यूनिसेफ) के प्रखंड समन्वयक मनोज कुमार नायक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के साथ विद्यालय में इको क्लब का गठन किया गया. जिसमें इको क्लब का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है. वृक्षारोपण, बागवानी, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संसाधन संरक्षण और समुदाय में उपयुक्त गतिविधियों के लिए समर्थन करना है. इको क्लब समूह के संरक्षक सरस्वती पड़ेया (प्रधानाध्यापिका), अध्यक्ष उज्ज्वल कुमार (विज्ञान शिक्षक) और सचिव छोकूराम महंता को बनाया गया.
इको क्लब गठन के उपरांत विद्यालय में पौधारोपण किया गया. साथ ही उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण का प्रतिज्ञा लिया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, एस्पायर संस्था प्रतिनिधि और एसएमसी सदस्य उपस्थित रहें.