जमशेदपुर.
हमारे समय में, फिल्म निर्माण एक पारिवारिक मामला जैसा था लेकिन अब चीजें अधिक पेशेवर हो गई हैं. यह बातें जमशेदपुर पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री मन्दाकिनी ने कही. अभिनेत्री श्रीनाथ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित टॉक शो में बोल रही थी. उन्होंने कहा कि फिल्म उद्योग में जगह बनाने के लिए प्रतिभा, कड़ी मेहनत और ढेर सारी किस्मत की जरूरत होती है ताकि उन्हें सही लोग मिलें जो आपकी यात्रा में मदद करें.
श्रीनाथ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग ने झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के सहयोग से बॉलीवुड अभिनेत्री मंदाकिनी और पद्मश्री मुकुंद नायक के साथ एक रोमांचक टॉक शो की मेजबानी की.
सहायक प्रोफेसर ट्विंकल गुप्ता ने अभिनेत्री के साथ टॉक शो का संचालन किया. जिसमे अभिनेत्री से कई सवाल किए गए.
कार्यक्रम में कई अन्य प्रसिद्ध सदस्य उपस्थित थे, जिनमें जेएनएफएफ के संस्थापक संजय सत्पथी, उदय सत्पथी और संतोष मित्रा, सेलिब्रिटी मैनेजर और एंकर श्रावणी मुखर्जी, सलाहकार बोर्ड की सदस्य शालिनी प्रसाद शामिल थी. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता और जेएनएफएफ की संरक्षक पूरबी घोष और नितिशा प्रसाद भी उपस्थित रही.
अतिथियों का आदिवासी संस्कृति और संगीत की धुन पर भव्य पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कुलाधिपति सुखदेव महतो, कुलपति, डॉ गोबिंद महतो और नोडल अधिकारी, लक्ष्मी महतो द्वारा भव्य फूलों के गुलदस्ते के माध्यम से सम्मानित अतिथियों के स्वागत के साथ हुई.
कुलपति डॉ गोबिंद महतो ने स्वागत भाषण दिया साथ ही सिने तारिका के कार्यों की सराहना किया. श्रीनाथ विश्वविद्यालय की छात्राओ द्वारा मंदाकिनी के गानो की प्रस्तुती की गई.
अंत में अभिनेत्री ने श्रीनाथ विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओ को एक संदेश दिया, “अपने समय को महत्व दें क्योंकि समय किसी का इंतजार नहीं करता है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अपने बड़ों और शिक्षकों का सम्मान करें. टॉक शो के बाद अभिनेत्री मंदाकिनी और पद्मश्री मुकुंद नायक को स्मृति चिन्ह, शॉल और पौधा देकर सम्मानित किया गया.