नव ज्योति विद्या मंदिर स्कूल जगन्नाथपुर गम्हारिया में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम का शुभारंभ अंबेडकर जी के तस्वीर पर माला अर्पण और दीप प्रज्वलित करके किया गया. दीप प्रज्वलित में स्कूल की प्रिंसिपल अनामिका श्रीवास्तव वाइस प्रिंसिपल वंदना सिंह , स्कूल के सेक्रेटरी डॉ संजीव कुमार श्रीवास्तव और मंडल सर तथा सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन क्लास आठवीं के विद्यार्थी गणेश मुखी के द्वारा किया गया.
क्लास आठवीं के बच्चों द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी की जानकारी दी गई. संविधान के निर्माता के रूप में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला. स्कूल के सेक्रेटरी डॉ संजीव कुमार श्रीवास्तव के द्वारा अंबेडकर जी का देश के प्रति उनकी देन के बारे में बताया गया स्कूल के बच्चों को अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए समझाएं आज के दिन ही मनाए जाने वाले हमारे देश में विभिन्न त्योहारों के बारे में बच्चों को बताएं और वाइस प्रिंसिपल विद्यार्थी जीवन के संघर्ष के बारे में उनको बताएं और स्कूल की प्रिंसिपल के द्वारा बच्चों के बीच नियम कानून अनुशासन का पालन करते हुए सफलता को प्राप्त करना है. यह अंबेडकर जी की जीवन से सीख लेने के लिए बताए कार्यक्रम में कक्षा आठवीं के विद्यार्थी वीर प्रताप], समीक्षा और आर्यन सिंह के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में तथा संविधान के बारे में बताया.
विद्यार्थी लक्ष्मी कुमारी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की बहुत सुंदर सुंदर पेंटिंग ड्राइंग बनाई थी जो हमने कार्यक्रम में लगाया हुआ है और उसका सहयोग अनुष्का कुमारी भी की है ।नागरिक के कर्तव्य और अधिकारों के बारे में भी बताएं. कार्यक्रम का आयोजन में कक्षा आठवीं के विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे और कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन समीक्षा अनुष्का कुमारी क्लास आठवीं के द्वारा दिया गया तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय ज्ञान के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में सम्मिलित निम्न शिक्षिकाएं थी अर्चना वर्मा, पिंकी देवी, शिवानी प्रसाद , विजयलक्ष्मी टीचर, काजल कुमारी, रूपाली गोप, और विनीता अन्य उपस्थित थे.