- एलबीएसएम कॉलेज, मनोविज्ञान विभाग के साइकोलॉजी क्लब द्वारा साक्षात्कार की तैयारी और समूह चर्चा की कला के गुर सिखाए गए
जमशेदपुर.
एलबीएसएम महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में मनोविज्ञान विभाग के साइकोलॉजी क्लब द्वारा पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के तीसरी कड़ी जिसका विषय “साक्षात्कार की तैयारी और समूह चर्चा” पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने मुख्य वक्ता डॉ अंशु श्रीवास्तवा का स्वागत अंगवस्त्र, तुलसी पौधा, मोमेंटो और सर्टिफिकेट भेंट कर किया.
प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि साक्षात्कार एक औपचारिक, संरचित बातचीत है, जहां एक साक्षात्कारकर्ता प्रश्न पूछता है और उम्मीदवार उत्तर प्रदान करता है. साक्षात्कार के दौरान साक्षात्कारकर्ता उम्मीदवार से जानकारी इक्कठा करता है और यह निर्धारित करता है कि वह नौकरी के लिए सही उम्मीदवार है या नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए साक्षत्कार कौशल की अहमियत करियर निर्माण के लिए आवश्यक है.
मुख्यवक्ता डॉ अंशु श्रीवास्तवा ने छात्रों को सरल तरीके से साक्षात्कार का सामना करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि साक्षात्कार के दाैरान उम्मीदवार में आत्मविश्वास और संयम जरूरी है. उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए साक्षात्कार कौशल के साथ ही समूह चर्चा भी आवश्यक है. समूह चर्चा का उपयोग अक्सर नियोक्ताओं द्वारा यह मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है कि उम्मीदवार समूह में कैसे बातचीत करते हैं और सहयोग करते हैं, जो कुछ भूमिकाओं और कंपनी संस्कृतियों के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है.
अंत में सभी मनोविज्ञान क्लब के सोनू कुमार, जग्गानाथ सरदार, भूमि मित्रा, मधु शर्मा, सुजीत कुमार, मोहित और आदर्श को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.
साइकोलॉजी क्लब के द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा कंचन कुमारी और प्रथम सेमेस्टर के छात्र सुजीत कुमार ने मंच संचालन किया. वहीं प्रथम सेमेस्टर की छात्रा पूर्णिमा सरदार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
इस मौके पर महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के संयोजक डॉ प्रशांत और प्रो प्रमिला किस्कू के अलावें प्रो विनोद कुमार, डॉ विनय कुमार गुप्ता, डॉ दीपंजय श्रीवस्तवा, प्रो रितु, डॉ नुपूर, प्रो मोहन, डॉ संतोष, डॉ सुधीर कुमार, डॉ रानी और शिक्षकेत्तर कर्मचारी विनय कुमार व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.