- स्वर्गीय आशीष डे की 71वीं जयंती को पत्नी दोलन डे ने मानव सेवा को किया समर्पित
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के बहुचर्चित व्यवसाई सह समाजसेवी रहे साकची श्रीलेदर्स के स्वर्गीय आशीष डे की 71वीं जयंती मानव सेवा को समर्पित रही. आशीष डे की पत्नी दोलन डे जन्मदिन के अवसर पर, सुदुरवर्ती गांव तिलाईडीह पोड़ा तेतला पंचायत पोटका में रह रहे आर्थिक तंगी दयनीय जीवन यापन कर रहे लगभग 65 परिवार को प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की पहल पर एक महीने का राशन (चावल, मसूर दाल, चना दाल, सरसों तेल, सोयाबीन, लाल चना, नमक, चीनी, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, सत्तु, मैच बक्स पैकेट, चूड़ा, गुड़, साबुन, आटा, सूजी, वेशन, मटर, बिस्किट, अंडा अन्य) उपलब्ध कराया. साथ ही साथ वहां निवास कर रहे लोगों के लिए गमछा एवं प्राथमिक सहायता के लिए जरुरत के वक्त ड्रेसिंग हो पाए इसके लिए फर्स्ट ऐड ( सेबलोन, बैंडेज, गौज, बेटाडिन, लाल दवाई एवं साफ सफाई रखने के लिए फिनाइल ) अन्य जरुरत के सामग्री प्रदान किया गया.
मानव सेवा को समर्पित रहेगा मेरा जीवन
दोलन डे ने बताया की स्व आशीष डे की जयंती पर हर साल वे मानव सेवा करती हैं. उन्होंने बताया कि मैं (दोलन डे) जब तक जिंदा हूं तब तक मानव सेवा करूंगी. मेरा जीवन समाज के लिए ही समर्पित रहेगा.
फाउंडेशन ने लिया है संकल्प
प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने यहां निवास कर रहे परिवारों का जीवन यापन को सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया है. महत्वपूर्ण कई औद्योगिक घराने के सहयोग से यहां का कायाकल्प करने का भी संकल्प आज प्रतिक संघर्ष फाउंडेशन ने लिया. आज प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के पहल पर जिस तरह से साकची श्रीलेदर्स परिवार ने मानव सेवा का एक मिसाल पेश किया. इसके लिए आदरणीया दोलन डे एवं परिवार के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया.
साथ ही साथ आज के इस विशेष पावन दिन के शुभ अवसर पर हर दिल अजीज स्वर्गीय आशीष डे को उन्हें उनके 71वीं जयंती पर शत शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पण किया.
इस अभियान को सफल बनाने में निखिल मंडल, संजय चौधरी, प्रसेनजीत सरकार, अरिजीत सरकार, स्नेहा सरकार, विजोन सरकार, उत्तम कुमार गोराई, मनोरंजन गौड़, तपन चंदा, कमला चंदा, अनिल प्रसाद, अंशु राॅय मुख्य रूप से शामिल थे.