गम्हरिया.
नव ज्योति विद्या मंदिर, जगन्नाथपुर गम्हरिया में आज छात्रों के साथ दिवाली मनाई गई. छात्रों ने त्योहार के लिए सुंदर रंगोली और विभिन्न प्रकार की सजावटी वस्तुएं बनाई. छात्रों ने भी दीये जलाए और एक-दूसरे को सुरक्षित दिवाली की शुभकामनाएं दीं.
विद्यालय की प्रधानाचार्या अनामिका श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को दीपावली का त्यौहार हानिकारक पटाखों के साथ नहीं, बल्कि मित्रों एवं परिवार के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने छात्रों को त्योहार के पीछे की कहानी और इसका महत्व भी बताया.
वहीं स्कूल सचिव डॉ संजीव श्रीवास्तव ने छात्रों को पटाखों से होने वाले प्रदूषण के बारे में जागरूक किया जो हमारे पर्यावरण और जानवरों को नुकसान पहुंचाता है. इसलिए, उन्होंने छात्रों से हानिकारक पटाखे न फोड़ने का अनुरोध किया और जरूरतमंद व्यक्तियों को कुछ पटाखे और मिठाइयां भेंट करने का भी अनुरोध किया. छात्रों ने उत्सव का भरपूर आनंद लिया और पर्यावरण और अपने लिए एक सुरक्षित दिवाली मनाने का वादा किया.